Monday, May 19, 2014

ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल



क्या आपका वोट उसी उम्मीदवार के खाते में गया है, जिसे आपने वोट डाला था...?
इलेक्ट्रॊनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी के मुताबिक़ ख़ुद चुनाव आयोग ने ईवीएम हैकिंग को पकड़ा है, जहां किसी भी बटन को दबाने पर वोट भाजपा के खाते में ही गया था, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं गई. उन्होंने एक फ़िल्म के ज़रिये समझाया था कि कैसे ईवीएम की मॉस हैकिंग की जा सकती है, मतलब एक साथ हज़ारों मशीनों से मनपसंद वोट डलवाए जा सकते हैं. उन्होंने बैलेट पेपर्स से चुनाव कराए जाने की मांग की थी, जिससे वोट करने वाले को पता रहे कि उसका वोट किस उम्मीदवार को पड़ा है.
ईवीएम में धांधली की कई ख़बरें सामने आ रही हैं. इसकी निष्पक्ष जांच होनी ही चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके...



Indian voting machines Hacked

0 Comments:

Post a Comment