Monday, November 14, 2011

राहुल को सलाहकार की ज़रूरत है...फ़िरदौस ख़ान

फ़िरदौस ख़ान
कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को एक ऐसे सलाहकार की ज़रूरत है, जो उनके लिए समर्पित हो और उन्हें वो सलाह दे सके, जिसकी उन्हें ज़रूरत है... क्योंकि आज उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के झूंसी में आयोजित जनसभा में जिस तरह राहुल गांधी ने भाषण दिया, उससे तो यही कहा जा सकता है कि सियासत में उनके पास कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो उन्हें कामयाब होते देखना चाहता हो...
राहुल गांधी का एक हल्का बयान उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर देता है...कई बार लगता है कि वो ख़ुद अपने ही दुश्मन बन बैठे हैं...आख़िर क्यों वो ऐसे बयान देते हैं, जो उनके विरोधियों को उनके ख़िलाफ़ बोलने का मौक़ा दे देते हैं...बेहतर हो कि वो सार्वजनिक तौर पर कोई भी बयान देने पहले उसके अच्छे-बुरे दोनों पहलुओं पर अच्छे से गौर कर लें... 

5 Comments:

महेन्द्र श्रीवास्तव said...

राहुल को सलाहकार की नहीं ट्रेनिंग की जरूरत है। अभी इन्हें राजनीति की एवीसी नहीं आती है। गांधी परिवार में ना होते तो इन्हें कांग्रेसी ब्लाक अध्यक्ष बनाने के काबिल ना मानते।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

अभी राहुल " बाबा "( बच्चा ) ही तो है ... गलतियाँ होना लाज़मी है ..

Padm Singh said...

डिग्गी जैसे लोग हैं न इस काम के लिए... यही सिपहसालार कांग्रेस को ले डूबेंगे

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

आपसे सहमत हूँ ......
मेरी नई पोस्ट की चंद लाइनें पेश है....

नेता,चोर,और तनखैया, सियासती भगवांन हो गए
अमरशहीद मातृभूमि के, गुमनामी में आज खो गए,
भूल हुई शासन दे डाला, सरे आम दु:शाशन को
हर चौराहा चीर हरन है, व्याकुल जनता राशन को,

पूरी रचना पढ़ने के लिए काव्यान्जलि मे click करे

virendra sharma said...

अच्छी अपेक्षाएं लगाएं हैं आप इस मंद बुद्ध बालक से .

Post a Comment