किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता उस पार्टी की बुनियाद का सबसे अहम हिस्सा होता है...इसलिए यह ज़रूरी है कि ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले और पार्टी के लिए खून-पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं की क़द्र की जाए...उनकी पहुंच अपनी पार्टी के मुखिया तक होनी चाहिए...यह कहना क़तई ग़लत न होगा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की जान होते हैं...जिन पार्टियों ने अपने कार्यकर्ताओं को नज़र अंदाज़ किया उन्हें इसका ख़ामियाज़ा भी भुगतना पड़ा... उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कामयाबी न मिलना इसकी ताज़ा मिसाल है...
कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को कांग्रेस की बुनियाद मज़बूत करनी होगी... उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर कांग्रेसी बिना किसी परेशानी के उनसे मिल सके...उनके सामने अपनी बात रख सके... उन्हें उन कार्यकर्ताओं का विश्वास जीतना होगा, जो किसी भी वजह से पार्टी से दूर होते जा रहे हैं... अगर राहुल गांधी कांग्रेस संगठन को मज़बूत करने में कामयाब हो गए तो फिर कांग्रेस के लिए आगामी लोकसभा चुनाव जीतना कोई मुश्किल नहीं है...
-फ़िरदौस ख़ान
0 Comments:
Post a Comment