Sunday, January 17, 2016

जान हमने भी गंवाई है वतन की ख़ातिर...


फ़िरदौस ख़ान
'कुछ लोगों' की वजह से पूरी मुस्लिम क़ौम को शक की नज़र से देखा जाने लगा है... इसके लिए जागरूक मुसलमानों को आगे आना होगा... और उन बातों से परहेज़ करना होगा जो मुसलमानों के प्रति 'संदेह' पैदा करती हैं... कोई कितना ही झुठला ले, लेकिन यह हक़ीक़त है कि हिन्दुस्तान के मुसलमानों ने भी देश के लिए अपना खू़न और पसीना बहाया है. हिन्दुस्तान मुसलमानों को भी उतना ही अज़ीज़ है, जितना किसी और को... यही पहला और आख़िरी सच है... अब यह मुसलमानों का फ़र्ज़ है कि वो इस सच को 'सच' रहने देते हैं... या फिर 'झूठा' साबित करते हैं...

इस देश के लिए मुसलमानों ने अपना जो योगदान दिया है, उसे किसी भी हालत में नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता. कितने ही शहीद ऐसे हैं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान तक कु़र्बान कर दी, लेकिन उन्हें कोई याद तक नहीं करता. हैरत की बात यह है कि सरकार भी उनका नाम तक नहीं लेती. इस हालात के लिए मुस्लिम संगठन भी कम ज़िम्मेदार नहीं हैं. वे भी अपनी क़ौम और वतन से शहीदों को याद नहीं करते.

हमारा इतिहास मुसलमान शहीदों की कु़र्बानियों से भरा पड़ा है. मसलन, बाबर और राणा सांगा की लड़ाई में हसन मेवाती ने राणा की ओर से अपने अनेक सैनिकों के साथ युध्द में हिस्सा लिया था. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की दो मुस्लिम सहेलियों मोतीबाई और जूही ने आख़िरी सांस तक उनका साथ निभाया था. रानी के तोपची कुंवर गु़लाम गोंसाई ख़ान ने झांसी की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी थी. कश्मीर के राजा जैनुल आबदीन ने अपने राज्य से पलायन कर गए हिन्दुओं को वापस बुलाया और उपनिषदों के कुछ भाग का फ़ारसी में अनुवाद कराया. दक्षिण भारत के शासक इब्राहिम आदिल शाह द्वितीय ने सरस्वती वंदना के गीत लिखे. सुल्तान नाज़िर शाह और सुल्तान हुसैन शाह ने महाभारत और भागवत पुराण का बंगाली में अनुवाद कराया. शाहजहां के बड़े बेटे दारा शिकोह ने श्रीमद्भागवत और गीता का फ़ारसी में अनुवाद कराया और गीता के संदेश को दुनियाभर में फैलाया.

गोस्वामी तुलसीदास को रामचरित् मानस लिखने की प्रेरणा कृष्णभक्त अब्दुर्रहीम ख़ानख़ाना से मिली. तुलसीदास रात को मस्जिद में ही सोते थे. 'जय हिन्द' का नारा सुभाष चंद्र बोस की आज़ाद हिन्द फ़ौज के कप्तान आबिद हसन ने 1942 में दिया था, जो आज तक भारतीयों के लिए एक मंत्र के समान है. यह नारा नेताजी को फ़ौज में सर्वअभिनंदन भी था.

छत्रपति शिवाजी की सेना और नौसेना के बेड़े में एडमिरल दौलत ख़ान और उनके निजी सचिव भी मुसलमान थे. शिवाजी को आगरे के क़िले से कांवड़ के ज़रिये क़ैद से आज़ाद कराने वाला व्यक्ति भी मुसलमान ही था. भारत की आज़ादी के लिए 1857 में हुए प्रथम गृहयुध्द में रानी लक्ष्मीबाई की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी उनके पठान सेनापतियों जनरल गुलाम ग़ौस ख़ान और ख़ुदादा ख़ान की थी. इन दोनों ही शूरवीरों ने झांसी के क़िले की हिफ़ाज़त करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. गुरु गोबिन्द सिंह के गहरे दोस्त सूफ़ी बाबा बदरुद्दीन थे, जिन्होंने अपने बेटों और 700 शिष्यों की जान गुरु गोबिन्द सिंह की रक्षा करने के लिए औरंगंज़ेब के साथ हुए युध्दों में कु़र्बान कर दी थी, लेकिन कोई उनकी क़ुर्बानी को याद नहीं करता. बाबा बदरुद्दीन का कहना था कि अधर्म को मिटाने के लिए यही सच्चे इस्लाम की लड़ाई है.

अवध के नवाब तेरह दिन होली का उत्सव मनाते थे. नवाब वाजिद अली शाह के दरबार में श्रीकृष्ण के सम्मान में रासलीला का आयोजन किया जाता था. नवाब वाजिद शाह अली ने ही अवध में कत्थक की शुरुआत की थी, जो राधा और कृष्ण के प्रेम पर आधारित है. प्रख्यात नाटक 'इंद्र सभा' का सृजन भी नवाब के दरबार के एक मुस्लिम लेखक ने किया था. भारत में सूफ़ी पिछले आठ सौ बरसों से बसंत पंचमी पर 'सरस्वती वंदना' को श्रध्दापूर्वक गाते आए हैं. इसमें सरसों के फूल और पीली चादर होली पर चढ़ाते हैं, जो उनका प्रिय पर्व है. महान कवि अमीर ख़ुसरो ने सौ से भी ज़्यादा गीत राधा और कृष्ण को समर्पित किए थे. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की बुनियाद मियां मीर ने रखी थी. इसी तरह गुरु नानकदेव के प्रिय शिष्य व साथी मियां मरदाना थे, जो हमेशा उनके साथ रहा करते थे. वह रबाब के संगीतकार थे. उन्हें गुरुबानी का प्रथम गायक होने का श्रेय हासिल है. बाबा मियां मीर गुरु रामदास के परम मित्र थे. उन्होंने बचपन में रामदास की जान बचाई थी. वह दारा शिकोह के उस्ताद थे. रसखान श्रीकृष्ण के अनन्य भक्तों में से एक थे जैसे भिकान, मलिक मोहम्मद जायसी आदि. रसखान अपना सब कुछ त्याग कर श्रीकृष्ण के प्रेम में लीन हो गए. श्रीकृष्ण की अति सुंदर रासलीला रसखान ने ही लिखी. श्रीकृष्ण के हज़ारों भजन सूफ़ियों ने ही लिखे, जिनमें भिकान, मलिक मोहम्मद जायसी, अमीर ख़ुसरो, रहीम, हज़रत सरमाद, दादू और बाबा फरीद शामिल हैं. बाबा फ़रीद की लिखी रचनाएं बाद में गुरु ग्रंथ साहिब का हिस्सा बनीं.

बहरहाल, मुसलमानों को ऐसी बातों से परहेज़ करना चाहिए, जो उनकी पूरी क़ौम को कठघरे में खड़ा करती हैं...
जान हमने भी गंवाई है वतन की ख़ातिर
फूल सिर्फ़ अपने शहीदों पे चढ़ाते क्यों हो...

10 Comments:

Arshia Ali said...

Sahi kaha aapne. is jaankaariparak lekh ke liye badhayi.

Anonymous said...

इस देश के लिए मुसलमानों ने अपना जो योगदान दिया है उसे किसी भी हालत में नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता। कितने ही शहीद ऐसे हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी, लेकिन उन्हें कोई याद तक नहीं करता। हैरत की बात यह है कि सरकार भी उनका नाम तक नहीं लेती। इस हालात के लिए मुस्लिम संगठन भी कम ज़िम्मेदार नहीं हैं। वे भी अपनी क़ौम और वतन से शहीदों को याद नहीं करते.


बहुत ख़ूब...बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने...वाक़ई क़ाबिले-तारीफ़ काम कर रही हैं आप...क़ौम को आप पर नाज़ रहेगा...

Mohinder56 said...

सही लिखा है आपने... असल में आम आदमी को हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई से कुछ नहीं लेना देना होता... यह तो राजनीति के हथकंडे हैं जो लोगों को आपस में लडवाते हैं.. हिन्दुस्तान के प्रेजीडेंट... मुस्लिम रहे हैं.. फ़िल्मी क्षेत्र, खेल और साहित्य में भी सभी वर्गों के लोग हैं.. जिन्हें सभी सराहते हैं और पसन्द करते हैं..

विवेक सिंह said...

आपका जोश ओ जज्बा काबिले तारीफ है अच्छी जानकारियाँ दे रही है आप .खुद करे आपका मकसद कामयाब हो .

Satish Saxena said...

मुझे अफ़सोस है कि इतनी महत्वपूर्ण पोस्ट मैं अब पढ़ पाया ! कृपया इस विषय पर अपने लिखे हुए लेखों को, मेरे जैसे प्रसंशकों को ईमेल कर दिया करें तो आपका निस्संदेह आभारी हूँगा !
इस पोस्ट का लिंक अपने ब्लाग पर दे रहा हूँ !

indianrj said...

हिंदू मुस्लिम में फर्क सिर्फ़ कुछ लोगों कि ही सोच है. हमारे लिए आप भी उतने ही अज़ीज़ हैं जितना कोई हिंदू भाई. महत्त्वपूर्ण जानकारी के लिए शुक्रिया.

Smart Indian said...

मुसलमान भी अन्य धर्मावलम्बियों के साथ इस देश के लिये लड़े इसमें किसे शक़ हो सकता है। लेकिन तथ्य यह भी है कि भारत देश के आज तीन टुकड़े पाकिस्तान और बांगलादेश जो हैं वह विभाजन भी तो इस्लाम के नाम पर ही हुआ हैं। इस्लामी रिपब्लिक के नाम पर हुए विस्थापन, दंगे, बलात्कार और हत्याओं के बाद आज भी जब लोग शान से शरिया फ़ॉर हिन्द जैसी वेबसाइट्स बनाते हैं तब विभाजन की त्रासदी झेले हुए एक सम्वेदनशील वर्ग के जख्म हरे होना स्वाभाविक है।

कुल मिलाकर आपने अपनी बात को अच्छी तरह रखा है, मगर दूसरा पक्ष भी सामने लाइये और यह समझने का प्रयास कीजिये कि जो लोग इन बातों पर विश्वास नहीं कर पाते वे ऐसा क्यों करते हैं। धन्यवाद!

संजय @ मो सम कौन... said...

@ अनुराग शर्मा जी:
ये कैसा लिंक है जी, खुलता ही नहीं। गूगल प्राब्लम है शायद...

Smart Indian said...

संजय जी,
हो सकता है कि यह साइट भारत में प्रतिबन्धित कर दी गयी हो। सही लिंक निम्न है: http://shariah4hind.com/

Yugal said...

मोहतरमा हिन्दुस्तान के मुसलमानों ने भी देश के लिए अपना खून और पसीना बहाया तो ये मुसलमान इस बात के इनाम स्वरूप अपने लिए अलग देश भी लेकर चले गए।

Post a Comment