Tuesday, November 7, 2017

राहुल को अपना ख़्याल रखना होगा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बेशक हिम्मत वाले हैं... बिना सुरक्षा की परवाह किए अवाम के बीच चले जाते हैं... बुलेट प्रूफ़ गाड़ी लेने से तक से मना कर देते हैं... किसी भी अनजान बच्ची को अपनी गाड़ी पर बुलाकर उसके साथ सेल्फ़ी लेते हैं... ये सब अच्छी बात है... एक जननेता में ये ख़ूबी होनी ही चाहिए...

लेकिन उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि उन पर एक बार हमला हो चुका है... उन्हें धमकियां तक मिल चुकी हैं... उनके पिता राजीव गांधी जी भी लोकप्रिय नेता थे... वे जनता के बीच रहते थे... इसी ख़ूबी का फ़ायदा उठाकर उनके दुश्मनों ने साज़िश रचकर उनकी जान ले ली...

राहुल गांधी को ये नहीं भूलना चाहिए कि उनसे इस मुल्क और इस मुल्क की अवाम को बहुत सी उम्मीदें हैं... उन्हें अवाम की उम्मीदों पर खरा उतरना है... उनके लिए काम करना है... इसलिए उन्हें अपना ख़्याल रखना ही होगा...
सियासत में साम, दाम, दंड, भेद सब चलता है... उन्हें इस बात को भी मद्देनज़र रखना चाहिए...
-फ़िरदौस ख़ान

0 Comments:

Post a Comment